देख माई लल्ला आया |poem in Hindi/ कविता कोश,poem, poetry Ghazal, Shayari in hindi, कविता,poem in Hindi 10 lines, Hindi me Kavita.
देख माई लल्ला आया / बेस्ट पोएम इन हिन्दी / कविता कोश /Ghazal /Hindi poem/poetry Ghazal/poem in Hindi/Hindi me Kavita.
Hindi me Kavita देख माई लल्ला आया दे दे बधाई :- दोस्तो अगर आप लल्ला के घर आने पर कविता ढूँढ़ रहे हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आए है। आज
हम इस पोस्ट में कुछ शब्द लल्ला ( बेटा) के घर वापस लौट जाने के ऊपर बहुत ही लोकप्रिय कविताएँ आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं ।
देख माई लल्ला आया
देख माई तेरा लल्ला आया ,
जिसने पूरे शहर को ज्ञानों से नहलाया ।
हम नहीं कायल उन मस्त नजरो के सर ,
हम तो आपके तुकबंदो के दिवाने है ।
वो ठिठोलियाँ हर बातो पर ,
हम उसके ही तो परवाने है ।
उन लबो को भी हिदायते होंगी ,
जो हमारे गुरु जी को पढ़ पाए ।
अब इस जहाँ में वो बात नहीं ,
जो इनको कोई जान पाए ।
इतने दिनो का है साथ हमारा ,
केसे ब्याँ कर दूँ दो शब्दो में ।
अब तो बस इतना है कि ,
आपका नाम ही खुराक होगा ,
अब हमारी लब्जो मे ।
भगवान ने भी जब सोचा होगा ,
अब है ज्ञान बाँटने का काम ।
उनको भी तो सहारा मिला ,
जो है हमारे गुरुजनों के नाम ।
हजारों परिवार जो सुखी है ,
उनका ये भी तो है एक राज ।
सिर्फ हम विद्यार्थी ही नहीं ,
ये भी अपना सुख त्याग कर ,
करते है उनका आगाज ।
बात रही जब ज्ञानो की ,
आपने एक मूलमंत्र सिखाया है ।
" कोई भी कार्य मुश्किल नहीं " ,
और इसको हम सब ने अपनाया है ।
इस जहाँ के दरिया में ,
मेरा भी एक कस्ती हो ।
खेवनहार मैं बन जाऊँ ,
आप हमारे पथ दर्शक हों ।
मेरे भाई , मेरे बंधु , मेरे सखा
इनका बस एक काम करो ।
तुम जग मे अपना नाम करो ,
तभी मिलगी इनको बधाई ।
शुक्रिया अदा कैसे करूँ मै ,
आपके इन अनमोल ज्ञानों का सर
सदा रहेगा आपका हमपर आभार
अब हमें कृतार्थ कर करे हमारा
सत सत नमन स्वीकार । । ।
अल्टीमेट राइटिंग गाइड!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें